Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारक के तौर पर इस्तेमाल करेगी। उनके गुजरात चुनाव प्रचार अभियान का पहला चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। केरल में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की ‘जन रक्षा यात्रा’ में शामिल होने के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं । सीएम योगी आगामी विधानसभा के मद्देनजर यहां पार्टी की ‘गौरव यात्रा’ में शामिल होंगे ।

दरअसल विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सीएम योगी के गुजरात दौरे के खासे सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस वक्‍त पार्टी में नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाद सीएम योगी ही सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय नेता हैं। हिंदुत्‍व की इमेज के चलते हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने के मकसद से उनको गुजरात में प्रचार के लिए लाया जा रहा है ।

इसके अलावा सीएम योगी के गुजरात दौरे का एक बड़ा कारण यह भी है कि अहमदाबाद और सूरत जैसे बड़े औद्योगिक केंद्रों में यूपी के लोग बड़ी संख्‍या में रहते हैं । इस वोटबैंक पर बीजेपी की नजर है। दूसरी बात पीएम मोदी, वाराणसी से लोकसभा सदस्‍य भी हैं। इसलिए उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद स्‍वाभाविक रूप से दोनों राज्‍यों के रिश्‍तों में मजबूती आई है, लिहाजा बीजेपी चुनावों में इसको भुनाना चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *