वाराणसी डेस्क/ वाराणसी में शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में आयोजित ग्राम चौकीदार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कहा कि सूबे के गांवों के चौकीदार अब ग्राम प्रहरी कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें समय के साथ नामकरण भी करना चाहिए इसलिए अब इन्हें ग्राम प्रहरी कहना सही होगा। यदि ग्राम प्रहरी की सूचनाओं को गंभीरता से लेकर थानेदार अपने अधिकारियों को समय से सूचित करते हुए सही कार्रवाई करें तो प्रदेश के गांवों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
प्रदेश में 60 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं और इनसे ज्यादा ग्राम प्रहरी हैं। इनके साथ नियमित संवाद बहुत जरूरी है ताकि अराजकतत्वों और राष्ट्र विरोधी शक्तियों की गतिविधियों की जानकारी समय रहते पुलिस को मिल जाए। नियमित संवाद होगा तो सूचनाएं समय से मिलेंगी और प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है और प्रत्येक जिले में ग्राम प्रहरियों के सम्मान और संवाद के कार्यक्रम नियमित आयोजित हों। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना था कि संभवत: यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री किसी जिले के भ्रमण के दौरान वहां के ग्राम प्रहरियों को संबोधित और सम्मानित किए होंगे। 451 ग्राम प्रहरियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि आप पुलिस महकमे की नींव के पत्थर हैं।