लखनऊ डेस्क/ यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। शुक्रवार को के 16 नगर निगम, 198 नगरपालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव के नतीजे आए, जिसमें 14 नगर निगम पर बीजेपी जीती। 2 सीटों पर बीएसपी को जीत हासिल हुई। नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी का दबदबा रहा।
गोरखपुर में सीएम योगी के वॉर्ड में जहां बीजेपी हार गई, तो दूसरी तरफ शिवपाल यादव की विधानसभा में पड़ने वाली जसवंत नगर नगरपालिका के चेयरमैन का चुनाव सुनील जॉली ने जीता। बताया जा रहा है कि सुनील जॉली को शिवपाल यादव का सपोर्ट था। प्रधानमंत्री ने नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश बीजेपी को बधाई भी दी ।
शुक्रवार को आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था, “विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई । उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी”|