TIL Desk #Astro/ यदि देवी लक्ष्मी रूठ जाएँ तो दरिद्रता को कोई नहीं रोक सकता। हर व्यक्ति यह प्रयास करता है कि दरिद्रता का साया उसके घर परिवार पर न पड़े। लेकिन यदि ऐसा होता है तो यह समझ में नहीं आता कि हमसे क्या गलती हो गई, जिसके चलते दरिद्रता ने हमारे द्वार पर अपने कदम रख दिए।
कड़ी मेहनत-मजदूरी करने के बावजूद भी पैसा नहीं आता और जब आता है, तो टिकता नहीं, खर्च हो जाता है। इन सबके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण नहीं है, बात बस इतनी सी है कि हम रोजमर्रा के दौरान रुपयों के साथ कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसका अंदाजा हमको खुद पता नहीं होता और लक्ष्मी जी नाराज होकर चली जाती हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहे —
१. मान्यताओं के अनुसार धन में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए जमीन पर गिरे हुए पैसे को उठाने से पहले माथे पर जरूर लगाना चाहिए।
२. अधिकतर लोग बार-बार हाथ में थूक लगाकर नोट को गिनते हैं, जोकि सही है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का निरादर होता है। नोट गिनते समय आप पानी या पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
३. कभी भी पैसों को अपने सिरहाने या बेड के साइड में रख कर ना सोएं। ऐसा करना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। पैसों को हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान, अलमारी या तिजोरी में रखें।
४. कभी किसी को पैसा या रुपए दें तो कभी फेंक कर ना दें। ऐसा करना लक्ष्मी जी का अपमान करने जैसा होता है, इसलिए हमेशा पैसे या नोट आराम से हाथ में दें।