Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर भड़के निर्वाचन आयुक्त, प्रशासन को बताया नाकाबिल

वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर भड़के निर्वाचन आयुक्त, प्रशासन को बताया नाकाबिल

लखनऊ डेस्क/ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में मतदाता सूचियों में खामियों उजागर होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लखनऊ का प्रशासन नाकाबिल और नालायक साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि केवल बीएलओ को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, अव्यवस्थाओं और लापरवाही के लिए तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर मतदाता सूचियों से नाम हटाकर मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित करना आपराधिक कृत्य है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उनसे नहीं पूछेगा तो आयोग पूछेगा। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मतदाता सूची में नाम कितने कटे, किस कारण कटे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में चुनाव व्यवस्थाएं अपेक्षाकृत अच्छी रहीं।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के प्रशासन की अव्यवस्थाएं रही। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से लखनऊ में सबसे अच्छी एम 2 ईवीएम मशीने दी गई थी। फिर भी राजधानी में सर्वाधिक 251 ईवीएम बदली गई। उनमें से भी अधिकांश ईवीएम केबल सही नहीं जुड़ने के कारण नहीं बदली गई। इससे साबित होता है कि ट्रेनिंग और सतर्कता में कमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *