लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा | हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिए कि चुनाव परिणामों मे यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति शासन की जगह वो मायावती से हाथ मिलाना पसंद करेंगे |
हालांकि अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उन्हें 11 मार्च को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है | उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में अपना एक भी काम गिना नहीं पाई, जबकि हमने यूपी के लिए बहुत काम किया है |
अखिलेश ने कहा कि वे मायावती का सम्मान करते हैं | यूपी के सीएम ने कहा कि वे अगर किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो तो वे बीएसपी से गठबंधन कर सकते हैं | अखिलेश यादव ने कहा कि कि अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रपति शासन कोई नहीं चाहेगा | हम नहीं चाहते कि यूपी को बीजेपी केंद्र के रिमोट कंट्रोल से चलाए |