Bihar, Home, State, हिंदी न्यूज़

महागठबंधन के सहारे मायावती जा सकती हैं राज्यसभा

महागठबंधन के सहारे मायावती जा सकती हैं राज्यसभा

पटना डेस्क/ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की है| जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद ने दोनों नेताओं को 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली में शामिल होने का भी आमंत्रण दिया| माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बहाने लालू की बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी में लगे हैं| लालू अपनी इसी कवायद में मायावती के लिए अगले साल राज्यसभा की सीट दिलाने में भी सहयोग दे सकते हैं| वैसे लालू शुरू से ही मायावती को महागठबंधन में शामिल कराने के पक्ष में रहे हैं| बिहार चुनाव में जीत के बाद वह सपा से बसपा के साथ जुड़कर महागठबंधन बनाने की बात कह चुके हैं| लेकिन इस कोशिश को मायावती ने उस समय सिरे से नकार दिया था|

इधर यूपी चुनाव के बाद बदले माहौल में समाजवादी पार्टी का रुख भी बसपा के प्रति नरम दिखाई दे रहा है| पार्टी के विधानमंडल दल के नेता रामगोविंद चौधरी लगातार विधानसभा के अंदर बसपा के साथ मिलकर योगी सरकार के खिलाफ लड़ने की बात कह रहे हैं| दरअसल यूपी चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो के लिए राज्यसभा या विधानपरिषद की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं| बिना समर्थन लिए उनका इन सदनों तक पहुंचना नामुमकिन हो गया है| अगर वह समर्थन नहीं लेती हैं तो अप्रैल, 2018 के बाद उनके लिए राज्यसभा का रास्ता लगभग बंद होने जा रहा है|

दरअसल, अगले वर्ष उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो रही है| ऐसे में उन्हें दोबारा निर्वाचित होने के लिए 37 विधायकों की जरूरत होगी, लेकिन यूपी चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें ही मिली हैं| वहीं, विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन ने उनके लिए राज्यसभा के साथ ही विधान परिषद का रास्ता भी बंद कर दिया है| विधान परिषद सदस्य चुने जाने के लिए उन्हें कम से कम 29 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा|

दो अप्रैल 2018 को मायावती सहित यूपी के 10 राज्यसभा सदस्यों की सदस्यता खत्म होगी| इनमें मायावती के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, एसपी नेता जया बच्चन, किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल और बीजेपी नेता विनय कटियार शामिल हैं| जबकि, 18 मई 2018 को यूपी विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रही हैं| इनमें एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजेंद्र चौधरी प्रमुख नाम हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *