लखनऊ डेस्क/ लखनऊ मेट्रो के शुरू होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सेवा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सुचारू और सस्ती पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के लिए उनकी सरकार काम कर रही है और जल्द ही अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी। इससे पहले राज्यपाल राम नाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि तीन वर्षों में देश के 50 शहरों में मेट्रो का संचालन हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर विकास कार्यों का पूरा न होना शासकीय क्षति है। लेकिन मेट्रो मैन श्रीधरन इसके लिए अपवाद हैं। इन्होंने अपने कार्य कुशलता के जरिए औरों के लिए मिशाल खड़ी की है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग शहरों में मेट्रो के लिए यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन किया जाएगा। अलग-अलग मेट्रो के लिए अलग-अलग कारपोरेशन बनाने की जरुरत नहीं होगी। लखनऊ मेट्रो का सफर बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। लखनऊ मेट्रो की सेवा रात 10 बजे तक मिल सकेगी. इस दौरान करीब 30 हजार यात्री रोजाना सफर करेंगे।
लखनऊ मेट्रो: 2000 करोड़ खर्च, रिकॉर्ड 1079 दिन में सफर को तैयार
– 2000 करोड़ रुपये अनुमानित नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर का प्राथमिकता सेक्शन पर खर्च
– 4,000 मजूदरों ने किया प्राथमिकता सेक्शन पर काम
– 1079 दिन में तैयार होकर चलने जा रही लखनऊ मेट्रो
– 50-50 फीसदी हिस्सेदारी एलएमआरसी में केंद्र व राज्य की
3 लाख रोजाना करेंगे सफर
– 4 कोच की ट्रेन में 1310 यात्रियों की क्षमता
– 3 लाख यात्री एक दिन में करेंगे यात्रा
– 8 मेट्रो स्टेशनों के बीच 8.5 किमी में चलेगी अभी ट्रेनें
– 5 ट्रेन से अभी होना कॉमर्शियल रन
– 7 मिनट के बाद आएगी अगली ट्रेन
खासियतें यह भी
– 90 किमी प्रतिघंटा के लिए तैयार
– 80 किमी प्रतिघंटा के लिए आरडीएसओ का स्पीड सर्टिफिकेट
– 34 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से होगा कॉमर्शियल रन
– 2.9 मीटर चौड़े हैं ट्रेन के कोच
– 16 सीसीटीवी कैमरों से ट्रेनों की होगी निगरानी
– 64 मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ट्रेन में