Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रदेश में ऑक्सीजन और फण्ड की कोई कमी नहीं : सिद्धार्थनाथ

प्रदेश में ऑक्सीजन और फण्ड की कोई कमी नहीं : सिद्धार्थनाथ

यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स‌िद्धार्थ स‌िंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया क‌ि बाढ़ग्रस्त इलाकों में होने वाली बीमार‌ियों को लेकर सीएमओ के साथ वीड‌ियो कॉन्फ्रेंस की गई है। स‌िंह ने बताया क‌ि बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को एंटी स्नेक वीनम लगाए गए हैं। उन्होंने निर्देश द‌िए क‌ि इलाकों में क्लोरीन टैबलेट का वितरण भी होना चाह‌िए साथ ही डाय‌र‌िया और फीवर के ल‌िए भी सतर्क किया गया है। इसके साथ ही बीआरडी मेड‌िकल कॉलेज में हुई मौतों के मामले में उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की कमी या फंड की कमी की कोई र‌िपोर्ट नहीं आई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी क‌ि 250 करोड़ रुपए सीएमओ को द‌िए गए हैं। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री जी ने व‌िशेष रूप से आदेश द‌िए थे अस्पतालों में मेजर दवाएं उपलब्ध रहें और उपलब्धता स्क्रीन पर द‌िखाई दें। जनता को पता होना चाह‌िए क‌ि इस अस्पताल में कौन-कौन सी दवाएं हैं। इसके साथ ज‌िन ज‌िलों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या ज्यादा हैं वहां के सीएमओ से बातचीत की और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निर्देश द‌िए क‌ि स्वाइन फ्लू होने पर पर‌िवारों को दवाएं और मास्क बांटें।

एक सप्ताह स्वच्छता अभ‌ियान चलेगा। सभी विभागों को एक-दूसरे से तालमेल रखते हुए काम करना है। जागरूकता के ल‌िए पेम्फ्लेट बनवाए हैं उन्हें बंटवाने के ल‌िए भी आदेश द‌िए हैं। सिद्धार्थ स‌िंह ने कहा क‌ि प्रदेश में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन के फंड की कोई कमी नहीं है। अगर ऑक्सीजन के कारण मौत हुई तो ये बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा क‌ि ऑक्सीजन सप्लाई के साथ ख‌िलवाड़ करने वाले लोगों के ख‌िलाफ कार्रवाई होगी। र‌िपोर्ट्स का इंतजार है, द‌िल्ली के डॉक्टर्स की टीम भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *