बहराइच डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में सीएम अखिलेश के गुजरात के गधे वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश जी को गधे का भी डर लगता है, जातिवादी राजनीति करते हुए उन्हें पशुओं में भी जाति दिखने लगी. अखिलेश सरकार में तो भैंस खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है| वहीं कानून व्यवस्था पर बोले कि समाजवादी नेता चुनाव अभियान के दौरान गंभीर आरोप वाले गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बहराइच में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार और मंत्रियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार अपने काम का हिसाब नहीं दे रही है। यूपी सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं। मोदी ने कहा कि चुनाव में अपने विरोधियों की तीखी आलोचना होती है। यह स्वाभाविक है। आलोचना होनी चाहिए लेकिन मैं हैरान हूं कि अखिलेश गधे पर क्यों हमला किया। आपको गधे से भी डर लगने लगा क्या? गधा अपने मालिक के प्रति वफादार होता है। मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं और उससे ज्यादा काम करना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। आज के समय में अकेली बहन-बेटी बाहर नहीं जा सकती है। रात में तो उसके बाहर जाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ये आखिर कौन लोग हैं जिनकी वजह से बहन-बेटियां बाहर नहीं जा सकती हैं। पूरे थाने को सपा का दफ्तर बना दिया है। नरेंद मोदी ने कहा, ‘मैं यूपी के सांसद के नाते वादा करता हूं कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग होगी तो उसमें कर्ज माफ होगा।’ उन्होंने कहा कि आज बहराइच की पहचान रेत माफिया, बालू, वन-संपत्ति, पानी आदि का माफिया के रूप में बन गई है।
उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करते हैं। बुजुर्गों को दवाई मिले, यह हम चाहते हैं। आप हैरान होंगे कि यहां दवाई बहुत महंगी थी। हमने 800 दवाईयों के दाम कम किए। नरेंद मोदी ने बहराइच से अपना नाता बताते हुए कहा कि मैं पहले बीजेपी के संगठन का काम करता था। इसी दौरान मेरा दौरा चल रहा था यूपी में। मैं बहराइच पहुंचा और तब तत्कालीन पीएम अटल जी का संदेश आया कि तुम वापस लौट आओ। मैं वापस गया। यहां से जाने के तुरंत बाद मुझे सीएम बनाया गया।