TIL Desk जयपुर/ आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। बारां में रैली के संबोधन में एक बार फिर से उन्होंने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कैशलेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैसे ही किसानों, गरीबों का कैश जला दिया है। जिसके कारण अब देश के सारे गरीब कैशलेस हो गए हैं।
राहुल ने का कि मोदी जी कैशलेस हिंदुस्तान की बात करते हैं मैं आपको दिखलाऊंगा कैशलेस का मतलब पूरे हिंदुस्तान का धन 50 कंपनियों के हाथ जाएगा। नोटबंदी करके मोदी जी ने राजस्थान और देश के हुनर पर भी हमला किया।
राहुल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने पीएम से तीन चीजें मांगी। सीएम से तीन चीजें मांगी। जो हर किसान मांगता है। पहली हमारा कर्जा माफ कीजिये । दूसरी बिजली के दाम कम करें। तीसरी हमारे खून-पसीने की मेहनत सब्जियों व अनाज के लिए सही दाम दीजिए लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया।