Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा का आरोप, राहुल किसानो पर सस्ती सियासत कर रहे हैं

भाजपा का आरोप, राहुल किसानो पर सस्ती सियासत कर रहे हैं

लखनऊ डेस्क/ भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह ‘सस्ती सियासत’ के लिए किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी के लखनऊ दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी सस्ती सियासत के लिए किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।’ राहुल में अगर जरा भी नैतिकता है, तो सबसे पहले उन्हें अमेठी में ट्रस्ट के नाम पर हथियाई गई गरीब किसानों की जमीन तत्काल वापस कर देनी चाहिए। नौकरी की आस में एक साइकिल कंपनी को अपनी जमीनें देने वाले किसान अब कंपनी के भागने के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि ना किसानों के पास जमीन बची, ना ही नौकरी मिली। यहां तक कि उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला. उल्टे ट्रस्ट के नाम पर किसानों की जमीन गांधी परिवार के हाथों में जा चुकी है। त्रिपाठी ने कहा, ‘राहुल गांधी जनाधार खो चुके हैं और किसानों, गरीबों तथा नौजवानों के सामने भी उनका असली चेहरा उजागर हो चुका है। खुद उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनता का विश्वास राहुल पर से उठ चुका है।’ उन्होंने कहा कि आज जिस मामले में राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर विरोध जताने गए थे, ये मामला भी खुद उनकी ही सरकार के वक्त का है और तब यूपीए सरकार ने ही इस मामले को सुलझाने के बजाए और उलझा दिया था।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए शानदार फैसले ले रही है। जनधन खातों, नीम कोटेड यूरिया के उत्पादन, सस्ती बीमा लागू करने जैसे ऐतिहासिक फैसले लेकर सरकार ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और भाजपा सरकार ने अपना यह वादा पहली ही कैबिनेट में पूरा किया। यही नहीं गेहूं खरीद के रिकार्ड कायम किए गए और गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *