लखनऊ डेस्क/ गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को रायबरेली पहुंचे और यहां जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले। राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे। इस बीच ऊंचाहार नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट हादसे में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है, जबकी अब भी कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने दी।
इससे पहले राहुल गांधी ने सूरत से रवाना होने से पहले बताया कि वे आज राय बरेली जा रहे हैं। वे वहां नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में जो ट्रेजेडी हुई उसमें घायल और मृतकों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द वापस लौटेंगे।
खबर मिलते ही राहुल ने इस हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, रायबरेली NTPC प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से निवेदन है कि जख्मियों को तत्काल मदद दी जाए। देर रात राहुल ने ट्वीट किया, “NTPC में हुए हादसे की वजह से मैं कल (2 नवंबर) रायबरेली जाऊंगा। दोपहर में मैं गुजरात नवसर्जन यात्रा में पहुंचूंगा। सोनिया गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। बता दें कि रायबरेली उनका संसदीय क्षेत्र है।
झारखंड से NTPC में काम करने आए विंध्याचल ने बताया, ”जो लोग ज्यादा झुलसे थे, वो फर्श पर गिर गए थे। वे घिसट-घिसट कर वहां से बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन कोई किसी की मदद नहीं कर पा रहा था। सभी वहां से बाहर निकलना चाहते थे। भगदड़ सी मच गई थी। कुछ लोग जमीन पर गिरे जख्मियों के ऊपर से निकल गए।” – हादसे में जख्मी हुए लाेगों को रायबरेली, लखनऊ आैर इलाहाबाद के हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है। एनटीपीसी 3 एजीएम प्रभात कुमार, मिश्रीलाल और संजीव सक्सेना भी जख्मी हुए हैं।
नरेंद्र मोदी, गवर्नर राम नाइक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को इस हादसे पर दुख जताया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह ने कहा कि जख्मियों का इलाज लखनऊ के SGPGI में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से जख्मियों को 50-50 हजार रुपए और आंशिक रूप से जख्मियों को 25-25 हजार रुपए की मदद की जाएगी। बता दें कि योगी इस वक्त मॉरीशस दौरे पर हैं, घटना की खबर मिलने पर उन्होंने वहीं से मदद का एलान किया। साथ ही चीफ सेक्रेटरी (होम) को बचाव और राहत के लिए हर मुमकिन मदद मुहैया करवाने के ऑर्डर दिए हैं।