लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है ।
आने वाले समय में वो 4 लाख और नौकरियां देंगे। अगले महीने पुलिस की 45,000 वैकेंसी आएंगी । सरकार राज्य में पीएसी में भर्ती कर उसकी भी संख्या बढ़ाएगी ।
होटल ताज में हो रहे शिखर समागम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने में जोर-शोर से काम कर रही है । वो अब तक 30 लाख लोगों को नौकरियां दे चुके हैं ।
अगले तीन साल में पुलिस में 1.5 लाख लोग भर्ती किए जाएंगे । इसके साथ ही सरकार यूरिज़्म को बढ़ावा देगी । इसके लिए जेवर एयरपोर्ट बनेगा । पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर भी काम शुरू हो जाएगा ।