Home, Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न, मतगणना 11 मार्च को

सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न, मतगणना 11 मार्च को

लखनऊ डेस्क/ यूपी में बुधवार को सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग में वाराणसी समेत 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया | वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर जौनपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी वोट डाले गए | नक्सल प्रभावित दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज और चकिया सीट पर वोटिंग शाम 4 बजे तक ही था | इस दौर में करीब एक करोड़ 41 लाख वोटर 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे.चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे| शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 57.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी| कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि बनारस में 51.15 प्रतिशत, चंदौली में 51 प्रतिशत, जौनपुर में 22.23 प्रतिशत, गाजीपुर में 50.86 प्रतिशत, सोनभद्र में 53.25 प्रतिशत, मिर्जापुर में 51.40 प्रतिशत और भदोही में 52.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी़ वेंकटेश ने बताया कि इस अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महिला प्रत्याशियों की तादाद 51 है। सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम छह प्रत्याशी जौनपुर की केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं।

इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है | नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के अलावा वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी| सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कुल 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं| कुल 14, 458 मतदान बूथ बनाए गए. भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार-चार सीटें इसने अपने सहयोगी ‘अपना दल’ और ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ को दी हैं| बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *