Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी ने किया ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ ताज का दीदार

योगी ने किया 'जय श्रीराम' के नारे के साथ ताज का दीदार

आगरा डेस्क/ तमाम विवादों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रेम की निशानी ताजमहल का दीदार किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विदेशी सैलानियों और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान योगी ने मास्क पहनकर झाडू लगाई। इस दौरान उनके समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. उसके मुख्यमंत्री कच्छुपुरा गांव पहुंचे और वहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

योगी आदित्यनाथ इसके बाद मुगल म्यूजियम का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही एएसआई ऑफिस में ताजमहल का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। इस प्रेजेंटेशन में ताज के रखरखाव, संरक्षण और व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया जाएगा । मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताया था। उन्होंने कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाए।

उन्होंने यह बयान मेरठ में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अकबर और बाबर औरंगजेब जैसे कलंक कथा लिखने वाले बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है। ग्राम सिसौली में रविवार को संगीत सोम महाराज अनंगपाल सिंह तोमर की प्रतिमा अनावरण करने पहुंचे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने मुगलकालीन बादशाहों को अत्याचारी बताते हुए कहा कि भारत के इतिहास में दर्ज उनके अत्याचारों में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल भी शामिल है। विधायक ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर और बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *