Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

६० करोड़ खर्च करके बरसाना में होली खेलेंगे योगी

६० करोड़ खर्च करके बरसाना में होली खेलेंगे योगी

यूपी डेस्क/ इस बार 24 फरवरी को आयोजित होने जा रही विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठामार होली को भव्यता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार 60 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इसी होली पर मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदी की पिचकारी से रंग बरसाएंगे। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी और भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू व गुलाल दिया जाएगा। अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद होली खेलने के लिए ब्रजभूमि आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर मथुरा पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने रविवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और सांसद हेमामालिनी की मौजूदगी में अफसरों के साथ बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। विकास कार्यों पर भी मंथन किया।

धर्मार्थ मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि लठामार रंगीली होली का आयोजन इस बार अद्भुत और आधुनिक रूप में होगा। इस पर करीब 60 करोड़ के खर्च से बरसाना की होली में चार चांद लगाए जाएंगे। सांसद हेमामालिनी ने कहा कि बरसाना की होली में आज भी द्वापरकालीन होली की अनुभूति होती है। पर्यटन प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया सीएम योगी के साथ प्रदेश का पूरा कैबिनेट मंडल सहित आसपास राज्यों के मंत्रिमंडल भी होली देखने बरसाना पहुंचेंगे।

– अयोध्या की तरह जगमग होगा बरसाना
– श्रीजी मंदिर सहित सभी भवनों की होगी सजावट
– जयपुर मंदिर से राधारानी मंदिर तक फूलों से सजेगा मार्ग

– लठामार होली के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे राधाकृष्ण के स्वरूप
– होली के दौरान बरसाना में भव्य झांकियों का होगा प्रदर्शन
– लाखों श्रद्धालुओं को लड्डू व गुलाल का किया जाएगा वितरण

– संस्कृति विभाग बरसाना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कराएगा
– ब्रज की होली के साथ इस बार विभिन्न प्रदेशों के होली का समागम भी देखने को मिलेगा
– गोवर्धन ड्रेन में चलेंगी रंग बिरंगी नाव में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *