Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में सरकारी योजनाओं से ख़त्म होगा अल्पसंख्यक कोटा

यूपी में सरकारी योजनाओं से ख़त्म होगा अल्पसंख्यक कोटा

युपी डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलटने की तैयारी में है | दरअसल यूपी सरकार के समाज कल्याण विभाग की तमाम योजनाओं में अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला 20 परसेंट कोटा खत्म होगा | समाजवादी पार्टी की सरकार ने कैबिनेट बैठक के जरिए तमाम सरकारी योजनाओं में 20 प्रतिशत कोटे को मंजूरी दी थी| इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई थी |

मौजूदा सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस कोटे को ख़त्म करने की मंजूरी दे दी है | उन्होंने कहा, “योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है | हम इसे समाप्त करने के पक्षधर हैं | योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए | उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, जहां इसके पास होने की पूरी उम्मीद है | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, हम इस मामले का अध्ययन कर रहे हैं | जो अनावश्यक होगा उसे हटाएंगे और जो आवश्यक होगा उसे आगे बढ़ाएंगे |

बता दें कि फिलहाल 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 प्रतिशत कोटे का लाभ दिया जा रहा है |
इन विभागों में मिलता है कोटा 

कृषि, गन्ना विकास, लघु सिंचाई, उद्द्यान, पशुपालन, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई, उर्जा, लघु उद्द्योग, खाड़ी ग्रामोद्योग, रेशम विकास, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, युवा कल्याण, नगर विकास, नगरिया रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, व्य्वास्यायिक शिक्षा, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, दुग्ध विकास, समग्र ग्राम विकास में कोटा का लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा था |, व्य्वास्यायिक शिक्षा, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, दुग्ध विकास, समग्र ग्राम विकास में कोटा का लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *