श्रीनगर डेस्क/ भारतीय सेना ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के मार्ग के पास एक आतंकी ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल और पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी है। इससे पहले खराब मौसम की वजह से यात्रा 4 अगस्त तक रोक दी गई थी।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक हमने जिन आतंकियों को पकड़ा है, उनसे से ज्यादातर आईईडी विशेषज्ञ हैं। उनके पास मिले गोला-बारूद से साबित होता है कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश में लगा है। हालांकि, सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को हमने विफल किया है। पकड़े गए आतंकियों से पाक सेना के द्वारा बिछाई लैंडमाइन की सूचना मिली है। पाकिस्तानी सेना के कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ले. जनरल ढिल्लन ने बताया कि कश्मीर में आतंकवाद को लेकर हुए विश्लेषण में सामने आया है कि हथियार उठाने वाले 83% लोग ऐसे हैं, जो पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इसलिए सभी माताओं से अपील है कि आज आपका बच्चा 500 रुपए के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकेगा, लेकिन कल वो आतंकी बन जाएगा,