नई दिल्ली डेस्क/ तेल कंपनियों बिना गैस सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धी की है। साल में मिलने वाले 12 सिलेंडरों के अलावा यदि कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर लेता है तो उसे 14.2 किलोग्राम के हर सिलेंडर के लिए 21 रुपये अधिक अदा करने होंगे।
दामों में वृद्धी के बाद अब दिल्ली में रसोई गैस का दाम बढ़कर 548.50 रुपए हो गया है जो पहले 527.50 रुपये था। इससे पहले एक मई को 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। इस समय सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 419.18 रुपये प्रति सिलेंडर है।
इस महिने में लगातार दूसरी बार 39 रुपयों की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले एक मई को रसोई गैस के दामों में 18 रुपयों की वृद्धी की गई थी। और इससे पहले इनके दाम लगातार तीन बार कम किये गये थे।
देश के चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत (रुपयों में) इस प्रकार है।
महानगर पुरानी कीमत नई कीमत
मुम्बई – 525 547
दिल्ली – 527.50 548.50
कल्कत्ता – 554.50 576.50
चेन्नई – 538 560