लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सरकारी बंगला खाली करने के बाद नया ठिकाना अंसल गोल्फ सिटी रास नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद मुलायम अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो जाएंगे।
मुलायम सिंह यादव जल्द ही वापस भाई शिवपाल यादव के बगल में विक्रमादित्य मार्ग शिफ्ट होंगे। उनके लिए सपा मुख्यालय के सामने 8/8 विक्रमादित्य मार्ग बंगले को किराए पर लिया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम के अलावा अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, मायावती और एनडी तिवारी ने ने भी अपने सरकारी आवास खाली कर दिए थे।
राजनाथ सिंह गोमती नगर के विपुल खंड स्थित अपने निजी आवास पर शिफ्ट हुए जबकि मायावती अपने सरकारी आवास 13ए मॉल एवेन्यू से 9ए मॉल एवेन्यू में शिफ्ट हुईं। वहीँ कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम सिंह अपने सरकारी आवास से निकलकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अंसल गोल्फ सिटी में शिफ्ट हो गए थे।