चंडीगढ़ डेस्क/ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संविधान के अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है कि कश्मीरी लड़कियों को शादी करके यहां लाने का रास्ता साफ हो गया है।
उन्होंने फतेहाबाद कस्बे में शुक्रवार को महाऋषि भागीरथ जयंती समारोह के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में यह बयान दिया। खट्टर ने कहा, “पहले बहुएं बिहार से लाई जाती थीं, लेकिन अब हम कश्मीर से बहुएं लाएंगे।”
उन्होंने कहा, “हमारे मंत्री ओ.पी. धनकर कहा करते थे कि उन्हें बहुएं बिहार से लानी पड़ेंगी। आज-कल लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है और अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे।”