गोवा डेस्क / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गोवा के चीफ सुभाष वेलिंगकर को बर्खास्त कर दिया है | सुभाष पर बीजेपी सरकार के खिलाफ बयान देने का आरोप है। कुछ समय पहले ही वेलिंगकर ने कहा था की ” अगले असेंबली इलेक्शन में बीजेपी हार जाएगी साथ ही, यह धमकी भी दी थी कि वह बीजेपी को हराने के लिए नई पार्टी बनाएंगे।” श्री सुभाष पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है और उन्होंने पिछले हफ्ते ही भारतीय जनता पार्टी के चीफ अमित शाह को उनके गोवा दौरे के दौरान काले झंडे दिखाए थे |
इस मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब सुभाष के पक्ष में ३०० वॉलन्टियर्स ने इस्तीफा दे दिया। इन वॉलन्टियर्स के मांग है की सुभाष वेलिंगकर को फिर से बहाल किया जाए । सुभाष का आरोप है की स्कूलों में रीजनल लैंग्वेज के पढ़ाई के वादे से पीछे हटकर बीजेपी सरकार ने लोगों को धोखा दिया है | गौरतलब हो की गोवा में अगले वर्ष असेंबली इलेक्शन है | सुभाष वेलिंगकर आरएसएस गोवा के स्टेट चीफ थे एवं वे भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के कन्वीनर भी है| यह मंच रीजनल लैंग्वेज के संरक्षण के लिए काम करता है |