India, हिंदी न्यूज़

हिमाचल में अवैध ढांचा गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

हिमाचल में अवैध ढांचा गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

शिमला डेस्क/ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोलन जिले के 13 होटलों के अवैध ढांचे ढहाने के अभियान के वक्त मंगलवार को एक होटल मालिक ने कथित रूप से गोली चला दी, जिसमें एक महिला सरकारी अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय कुमार ने अभियान दल पर गोली चला दी, जिसमें सहायक ग्राम एवं नगर नियोजन अधिकारी शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को राज्य सरकार को सोलन के कसौली और धर्मपुर के 13 होटलों के अवैध ढांचों को गिराने का निर्देश दिया था। इस उद्देश्य से चार टीम गठित की थीं।

अधिकारियों ने कहा कि महिला अधिकारी एक दल का नेतृत्व कर रही थी और होटल मालिकों ने अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए इसे कथित रूप से धमकाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *