TIL Desk गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार (18 जुलाई) को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के 8 डिब्बे मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि 30 लोग घायल हुए. ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके के आवाज सुनी थी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक लोको पायलट का नाम त्रिभुवन है, जिन्होंने ये दावा किया है.
डिब्रूगढ़ रेल हादसे में 3 की मौत, लोको पायलट का दवा- ‘सुना धमाका’
![डिब्रूगढ़ रेल हादसे में 3 की मौत, लोको पायलट का दवा- 'सुना धमाका'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/07/Chandigarh-Dibrugarh-Express_tvindialive.in_.jpg)