काशीपुर
काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्यार मेयर दीपक बाली पर बरस पड़ा, जहां उन्होंने 110.56 करोड़ लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण/शुभारंभ किया वहीं मेयर दीपक बाली की और कई मांगे भी मान लीं जिन पर लगभग 2000 करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा।
आपको बता दें कि आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में भव्य रोड शो कर नगर निगम परिसर पहुंचे। रोड शो में मुख्यमंत्री धामी का काशीपुर की जनता, विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा, मालाओं, पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह में 48.61 करोड़ की लागत के 7 विकास कार्यों का शिलान्यास व 61.95 करोड़ की लागत के 12 विकास कार्यों कुल 110.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इन योजनाओं में नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना कार्य लागत 14.29 करोड़, नगर निगम सीमांतर्गत 117 निर्माण कार्य लागत 18.60 करोड़, वार्ड नंबर 40 में ढेला नदी पर बाढ़ सुरक्षा व ट्रंचिंग ग्राउंड पिचिंग कार्य 4.89 करोड़ ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु महुआखेड़ा गंज काशीपुर आवासीय परियोजना हेतु एमपीडीजी मार्ग किमी. 11 से इंडस्ट्रियल मार्ग, शमशान घाट होते हुए आदर्श नगर मे पीएम आवास योजना महुआखेड़ा गंज तक मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य लागत 578.01 लाख आदि शामिल हैं।
वहीं, मेयर दीपक बाली की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लगभग 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मांग मान ली। इन कार्यों में – केवीआर अस्पताल से धनौरी तक व बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण, भूमिगत विद्युतिकरण तथा स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य।
– नगर निगम, काशीपुर के सम्पूर्ण परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग काम्पलैक्स का निर्माण कार्य।
– काशीपुर के नवनिर्मित 17 वार्डों में अवस्थापना सुविधाओं सड़क, नाला/नाली, विद्युत एवं पार्क निर्माण कार्य।
– राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, काशीपुर (छोटी जीजीआईसी) परिसर नगर निगम को हस्तानान्तरित करते हुये मुख्य बाजार मार्ग चौड़ीकरण एवं पार्किंग युक्त शॉपिंग काम्पलैक्स का निर्माण कार्य।
– वार्ड नं.-05 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर गौशाला निर्माण कार्य।
– काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय के निकट राजकीय भूमि पर सर्किट हाउस बनाने।
– काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीरण एवं पुनर्निर्माण कर नगर निगम काशीपुर द्वारा संचालन किये जाने।
– मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-500 का विस्तारीकरण कर गिरिताल सरोवर में साईकिल/पैदल ट्रैक निर्माण, नौकायन, सजावटी विद्युतीकरण, सरोवर के अन्दर स्तम्भ निर्माण आदि कार्य तथा सरोवर का प्रबन्धन नगर निगम, काशीपुर को सौंपने।
– राजकीय बालिका इण्टर कालेज का आधुनिकीकरण कर देवभूमि के राज्यस्तरीय मॉड कन्या इण्टरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की।
इस दौरान उपसिथत भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मैं, इस अवसर पर काशीपुर की इस पावन भूमि की रक्षक माँ बालसुंदरी और माँ चामुंडा को दोनों हाथ जोड़कर और शीश नवाकर नमन करता हूं। आज मुझे आप सभी के बीच उपस्थित होकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है, ऐसा लग रहा है मानो जैसे मैं, अपने ही परिवार के बीच किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया हूँ। उन्होंने कहा कि काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला दौरा है, इसलिए इस अवसर पर काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा को एतिहासिक विजय दिलाकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मैं, आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, साथ ही, मैं, आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मैं, और मेरी सरकार काशीपुर की जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।