TIL Desk Agra/ ताज नगरी आगरा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोर SBI के ATM को ही उखाड़ कर ले गए. ये मामला यहाँ के कागारौल कस्बे का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक ये घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है. जहां चोरों ने रात के अंधेरे और धुंध का फायदा उठाते हुए पूरी ATM मशीन को ही उखाड़ लिया. इसके बाद वे ATM को पिकअप गाड़ी में रखकर फरार हो गए. ATM में करीब तीस लाख रुपये कैश बताए जा रहे हैं.
चोरों का गजब कारनामा! नोटों से भरा SBI का ATM ही उखाड़ ले गए चोर
