TIL Desk New Delhi/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी मुद्दा उठाया है. राहुल ने आरोप लगाया है कि अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि अडानी की वजह से ही बिजली महंगी मिलती है. कांग्रेस नेता ने कहा, “अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और भारत में उसका रेट डबल हो जाता है. वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं. लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?”
‘लोग जैसे ही पंखा, बल्ब स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा आ जाता है
