TIL Desk New Delhi:उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है और हर दिन श्रद्धालुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड शासन ने श्रद्धालुओं के लिए नया आदेश जारी किया है. श्रद्धालुओं के रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वहीं 200 मीटर के दायरे में इंटरनेट बैन करने का आदेश दिया गया है. श्रद्धालु परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
चारधाम यात्रा में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, 200 मीटर के दायरे में इंटरनेट भी रहेगा बंद
