TIL Desk New Delhi/ दिल्ली आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया है. अब इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है. आतिशी ने कहा कि ईडी 2 नवंबर को केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. आतिशी ने कहा, “बीजेपी में डर है कि कोई नेता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चुनौती दे सकता है तो वो केजरीवाल है. ऐसे में इनके पास AAP को पूरी तरह खत्म करने का एक ही तरीका बचा है. हमारे हर लीडर और कार्यकर्ता को झूठे केस लगाकर, बिना सबूत, बिना ट्रायल के सलाखों के पीछे डाल दो.”
बीजेपी को डर है कि मोदी को चुनौती सिर्फ केजरीवाल दे सकते हैं : आतिशी
![बीजेपी को डर है कि मोदी को चुनौती सिर्फ केजरीवाल दे सकते हैं : आतिशी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/11/Atishi-Marlena_tvindialive.in_.jpg)