TIL Desk/ #Bhopal– कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास आज सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन के डिब्बे धमाके की वजह से आग लग गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। रेलवे एसपी कृष्णा वेणी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी।
हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं। भोपाल एटीएस द्वारा होशंगाबाद के पिपरिया से 5 लोगों के पकड़े जाने की जानकारी सामने आई है, हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था कि धमाके के बाद बारुद की गंध आ रही थी। धमाके में आतंकी साजिश होने से इनकार नहीं किया जा सकता। एएसपी ज्योति ठाकुर के मुताबिक ट्रेन में रखा सूटकेस फटने से यात्री घायल हुए हैं।
Like us: www.facebook.com/tilbhopallive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)