TIL Desk मुंबई:सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला। घायल सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती। बांद्रा स्थित घर में डकैती के दौरान चाकू से हमला। रात 2 बजे बांद्रा में उनके घर में चोर घुस आया था।
सैफ ने रोकने का प्रयास किया,चोर ने चाकू से हमला किया। सैफ अली खान को उनकी पीठ पर हल्की चोटें आई हैं। नौकरानी को हमलावर से बचाने के दौरान हमला हुआ।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।