TIL Desk New Delhi/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान की निंदा की है. अमित शाह ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तभी तो वह (CAA), तीन नए आपराधिक कानून और अन्य कानून वापस ले पाएगी, जो होना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी कांग्रेस पहले चरण में अपना सूपड़ा साफ होते देख बौखला गई है. अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए प्रताड़ित हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई, सिख और पारसी समुदाय के लोगों का अहित करने पर कांग्रेस आमदा है.
‘सत्ता में आए तो ही हटा पाएंगे CAA’, शाह ने चिदंबरम के दावे पर साधा निशाना
!['सत्ता में आए तो ही हटा पाएंगे CAA', शाह ने चिदंबरम के दावे पर साधा निशाना](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/04/Amit-shah_tvindialive.in_.jpg)