TIL Desk Tellywood/ टीवी के लोकप्रिय क्राइम शो ‘CID’ में अधिकारी फ्रेडरिक्स का मशहूर किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन हो गया है. उन्होंने कांदिवली के तुंगा अस्पाल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली. 57 साल के दिनेश फडनीस का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के चलते निधन हुआ है.
CID एक्टर फ्रेडी दिनेश फड्निस का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस
![CID फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/12/CID-fame-Dinesh-Fadnis-dies_tvindialive.in_.jpg)