TIL Desk New Delhi:👉चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में ‘या.. या.. या…’ कहने पर नाराज हो गए. उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- ‘यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या… मुझे इससे बहुत एलर्जी है. इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती. आप यस बोलिए.’ डांट सुनकर वकील ने मराठी में दलील दी और बताया कि वह पुणे का रहने वाला है. इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की. दरअसल, वकील ने पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी.
‘वकील के Ya Ya Ya बोलने पर नाराज हुए CJI , ‘यह कोर्ट है, कॉफ़ी शॉप नहीं’
