TIL Desk New Delhi/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ नारे पर कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में, कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है.’ PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा से राज्यसभा में शिफ्ट हो गए हैं. गुलाम नबी आजाद परिवारवाद के कारण पूरी तरह से पार्टी से अलग हो गए. एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के प्रयास कांग्रेस की दुकान को बंद कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि ‘दुकान’ उनका शब्द है, मेरा नहीं.
‘एक प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस के दुकान पर ताले की नौबत आ गई’
!['एक प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस के दुकान पर ताले की नौबत आ गई'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/PM-Modi_tvindialive.in_-1.jpg)