India

दिल्ली में अकबर के नाम पर पेशाब करने वाला दक्ष चौधरी अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज

नई दिल्ली

कूड़ा उठाने वाले कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर पीटने वाला और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार चुका दक्ष चौधरी अपनी हरकतों से  बाज  नहीं आ रहा है। छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म छावा देखने के बाद उसने दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब किया तो बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी। दक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इन साइन बोर्ड्स पर शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक किया। इस दौरान वे नारेबाजी करते रहे और धमकी दी कि यदि इन सड़कों का नाम नहीं बदला गया तो बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे।

सोशल मीडिया पर दक्ष और उसके साथियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। खुद को गोरक्षक बताने वाला दक्ष एक वीडियो में अकबर रोड के साइन बोर्ड पर पेशाब करता दिख रहा है। इसके बाद वे लोग बोर्ड पर अकबर का नाम मिटाते हैं और वहां शिवाजी का पोस्टर लगाते हैं। दूसरे एक वीडियो में बाबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोतते दिख रहे हैं। इस पर भी उन लोगों ने शिवाजी की पोस्टर चिपका दी। इस दौरान वे छावा फिल्म का भी जिक्र करते हैं।

दक्ष चौधरी कहता है, 'आज से अकबर रोड का नाम छत्रपति शिवाजी मार्ग है। आप राष्ट्रवादी सरकार हैं तो इस रोड का नाम जल्द से जल्द बदलें। हम कोई देशद्रोही नहीं है, ना कोई ऐसा काम कर रहे हैं। हम सिर्फ जो, जो हमारे धर्म के लिए, जिस तरह हमारे पूर्वजों के साथ, छावा मूवी में आप सबने देखा होगा कि शिवाजी महाराज के लहू निकाल लिए गए। उनकी आंखों में गरम सरिया डाल दिया गया, इतनी बेरहमी से उन्हें मौत दी गई। आज हमारा खून खौल रहा है। इस देश के अंदर, अकबर, बाबर, शाहजहां, हुमायूं का नाम मिटा देंगे। मुकदमा करो जेल में डाल दो, हर तरीके से तैयार हैं। इस बार पोस्टर चिपाकाए हैं, नाम नहीं बदला तो बोर्ड को उठाकर ले जाएंगे और कटर में डाल देंगे।'

दक्ष इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमें दर्ज हैं और एक से अधिक बार जेल भी जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। लोकसभा चुनाव के दौरान उसने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था। वहीं, कुछ महीनों पहले दिल्ली में कुछ गरीब मुस्लिम लोगों को बांग्लादेशी बताते हुए पीट डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *