TIL Desk New Delhi/ RLD के मुखिया जयंत चौधरी ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सीटों को लेकर चर्चा की गई. खबरों की मानें तो बीजेपी और RLD में सीटों को लेकर समझौता हो गया है और बीजेपी ने यूपी की बिजनौर और बागपत की सीट आरएलडी को दे दी है, जबकि घोसी सीट ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के पास गई है.
UP में BJP -RLD के बीच डील फाइनल बागपत और बिजनौर सीट RLD को दी गई !
