TIL Desk New Delhi/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में जाने के फैसले का जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने विरोध किया है. जमीयत के महमूद गुट के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि पीएम को समारोह में नहीं जाना चाहिए. साथ ही मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर दिए गए फैसले पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “हम अयोध्या पर जो कोर्ट का फैसला आया है, उसे सही नहीं मानते हैं. हमारा मानना है कि वो फैसला गलत बुनियादों और गलत माहौल में किया गया है.”
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही नहीं मानते : महमूद असद मदनी
