TIL Desk Hyderabad:👉आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य लोग घायल हैं. PM मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, 33 घायल, PM ने जताया दुःख
