Delhi-NCR, India, State, हिंदी न्यूज़

हाईवे पर 20km तक यात्रा फ्री; उसके बाद जितनी यात्रा, उतना टोल

हाईवे पर 20km तक यात्रा फ्री; उसके बाद जितनी यात्रा, उतना टोल

TIL Desk नई दिल्ली:👉सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर टोल नियमों में बदलाव किए हैं. इसके साथ ही देश में सेटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम को मंजूरी मिल गई है | टोल कलेक्शन के लिए अब ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (GNSS), ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) और ऑन बोर्ड यूनिट्स (OBU) का इस्तेमाल किया जाएगा | इसके मुताबिक, GNSS से लैस गाड़ियों से नेशनल हाईवे पर रोज 20 किमी की दूरी तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा | वे 20 किमी से ज्यादा जितनी दूरी तय करेंगे, उतनी ही दूरी का टोल वसूला जाएगा. फिलहाल फास्टैग का इस्तेमाल भी जारी रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *