TIL Desk New Delhi:👉बीती रात शुक्रवार को तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. ये हादसा चेन्नई के पास हुआ. आज कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, “”मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर दुर्घटना की तरह ही है – एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद, कोई सबक नहीं सीखा गया. जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है. इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?”
‘और कितने परिवार बर्बाद होंगे?’ तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी
!['और कितने परिवार बर्बाद होंगे?' तमिलनाडु ट्रैन हादसे पर राहुल गांधी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Rahul-Gandhi_tvindialive.in_-1.jpg)