TIL Desk Panaji/ गोवा की एक कोर्ट ने चार साल के अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी सूचना सेठ की पुलिस हिरासत सोमवार (15 जनवरी) को पांच दिन के लिए बढ़ा दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी जांचकर्ताओं के साथ बिलकुल भी सहयोग नहीं कर रही है और वह अपने बेटे की हत्या से लगातार इनकार कर रही है. उन्होंने कहा, ”वह अन्य सभी बातों को मान रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि वह बच्चे की लाश को एक बैग में ले गई थी लेकिन उसने यह मानने से मना कर दिया कि उसने उसे मार डाला. वह बार-बार दावा करती है कि बच्चे की मौत के लिए उसका पति जिम्मेदार है.’
‘बैग में शव जरूर ले गई, लेकिन मैंने बेटे की हत्या नहीं की’, – सूचना सेठ का दावा
!['बैग में शव जरूर ले गई, लेकिन मैंने बेटे की हत्या नहीं की', - सूचना सेठ का दावा](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/Soochna-Seth-Case_tvindialive.in_.jpg)