TIL Desk Mumbai:👉जेल में बंद गैंगस्टर अबू सलेम ने मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर कर जेल की सजा पूरी होने के बाद रिहाई की सही तारीख बताने की मांग की है | सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कराकर भारत लाया गया था | उसे 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों में भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया और 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई |
सलेम ने दावा किया कि वह 23 साल और सात महीने कारागार में बिता चुका है | पुर्तगाल से उसके प्रत्यर्पण के दौरान वहां की सरकार को भारत ने आश्वासन दिया था कि उसे 25 साल से ज्यादा जेल में नहीं रखा जाएगा | बता दें कि गैंगस्टर ने पिछले सप्ताह विशेष टाडा मामलों की अदालत में दी गई अर्जी में कहा कि 20 जुलाई को उसने नासिक केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक को लेटर लिखकर जेल में बाकी बचे दिनों की जानकारी मांगी थी |