TIL Desk New Delhi/ दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने फिर बढ़ा दी. अब सिंह को 10 नवंबर तक जेल में रहना होगा. संजय की 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी भ्रष्ट नेता हैं. अगर उनकी जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगीभर जेल में रहना पड़ेगा. वो अडानी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.”
नरेंद्र मोदी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगीभर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह
