TIL Desk Hyderabad:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और उसके बाद हुए एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर “रूल ऑफ गन” की नीति अपनाने का आरोप लगाया है और कहा कि यह पूरी तरह से संविधान विरोधी है. ओवैसी ने इसे ‘नेटफ्लिक्स फिल्म’ जैसा बताया, जहां कानून के बजाय बंदूक की भाषा बोली जा रही है. ओवैसी ने कहा, “एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरी जा रही है. ठोक दो की नीति संविधान के खिलाफ है. ऐसे तो कोई भी किसी को गोली मार देगा.”
‘ऐसे तो कोई किसी को भी गोली मार देगा’, बहराइच एनकाउंटर पर ओवैसी
!['ऐसे तो कोई किसी को भी गोली मार देगा', बहराइच एनकाउंटर पर ओवैसी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Asaduddin-Owaisi_tvindialive.in_.jpg)