नई दिल्ली
नवरात्र व ईद के कारण भीड़ और बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के साथ ही पांच अन्य स्थानों के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04085/04086)
नवरात्र के समय दिल्ली व आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोग श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाते हैं। इस कारण कटड़ा व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए 28 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे विशेष ट्रेन चलेगी। वापसी में 29 मार्च से एक अप्रैल तक कटड़ा से सुबह साढ़े सात बजे यह ट्रेन चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, ढंढारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर होगा। जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
पुरानी दिल्ली-वाराणसी विशेष (04024/04023)
पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 28 से 30 मार्च तक शाम साढ़े सात बजे और वापसी में वाराणसी से 29 से 31 मार्च तक शाम 6.35 पर चलेगी। रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, आलमनगर, लखनऊ,राय बरेली और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
नई दिल्ली-पटना विशेष (04088/04097)
नई दिल्ली से 28 मार्च से एक अप्रैल तक शाम 3.50 बजे रवाना होगी। वापसी में 29 मार्च से दो अप्रैल तक पटना से दोपहर 12 बजे चलेगी। रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। इसमें सिर्फ एसी श्रेणी के कोच होंगे।
नई दिल्ली-सहरसा विशेष (04090/04089)
28 व31 मार्च को नई दिल्ली से दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी। वापसी में सहरसा से 29 मार्च व एक अप्रैल को शाम पौने सात बजे चलेगी। स्लीपर व जनरल कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
नई दिल्ली-इंदौर विशेष (04092/04091)
नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 28 व30 मार्च को शाम साढ़े तीन बजे और वापसी में इंदौर से 29 व31 मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे चलेगी। जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी वाली इस ट्रेन का ठहराव मथुरा, कोटा, नागदा और रतलाम रेलवे स्टेशन पर होगा।