TIL Desk New Delhi:👉चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से सरकार के विपक्ष की भूमिका में होने की उम्मीद गलत है. वकीलों के कार्यक्रम में सीजेआई बोले कि सुप्रीम कोर्ट आम जनता के लिए है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह संसद में विपक्ष की भूमिका निभाने लगे |
चीफ जस्टिस ने कहा कि जो लोग किसी मामले में कोर्ट के फैसले की सराहना करते हैं, वहीं किसी दूसरे मामले में आलोचना शुरू कर देते हैं | CJI ने आगे कहा कि जज केस में रखे गए तथ्यों के आधार पर फैसला देते हैं. फैसलों की आलोचना में कुछ गलत नहीं है, लेकिन यह कानूनी पहलुओं पर होना चाहिए. फैसला किसके पक्ष में आया है, इस आधार पर आलोचना करना सही नहीं है |