TIL Desk New Delhi:👉पेटा ने अभिनेत्री जैकलीन और एक्टर रितेश देशमुख को सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी के खिताब से सम्मानित किया है. अभिनेत्री लंबे समय से शाकाहारी जीवन शैली की समर्थक रही हैं. वहीं रितेश देशमुख भी शाकाहारी खाने को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.
जैकलीन-रितेश को मिला खूबसूरत ‘शाकाहारी सेलिब्रिटी’ का सम्मान
![जैकलीन-रितेश को मिला खूबसूरत 'शाकाहारी सेलिब्रिटी' का सम्मान](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Ritesh-Jacqueline_tvindialive.in_.jpg)