TIL Desk New Delhi:👉 महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर महायुति के तीनों नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. यहां पहले एकनाथ शिंदे पहुंचे इसके बाद अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस एक ही गाड़ी से पहुंचे. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा, “मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली आ चुका है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है.”
‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले शिंदे
!['लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले शिंदे](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/Eknath-Shinde_tvindialive.in_-1.jpg)